इंदौर कोरोना को परास्त कर दो अस्पतालों से 5 जून को 79 व्यक्ति हुए डिस्चार्ज हम जीत हैं स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं

इंदौर स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने का सिलसिला जारी है। एमआरटीबी और अरबिंदो अस्पताल से 5 जून 79 व्यक्तियों को करोना संक्रमण से स्वस्थ कर डिस्चार्ज किया गया।


इंदौर में कोरोना को परास्त कर 5 जून 79 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर रवाना हए। एमआरटीबी और अरबिंदो अस्पताल से आज 79 व्यक्तियों को करोना संक्रमण से स्वस्थ कर डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार शहर में प्रतिदिन स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जो एक शुभ संकेत है।


5 जून अरविंदो हॉस्पिटल से 71 तथा एमआरटीबी से 8 कोरोना के मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज हए व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अस्पतालों में बेहतर व्यवस्थाओं के साथ नि:शुल्क इलाज मुहैया कराया है। लोगों ने बताया कि अस्पताल में उनकी अच्छे तरीके से देखभाल की गई। यहां समय पर दवाई, खाना पानी आदि दिया गया।


स्वस्थ होकर घर लौट रहे एक व्यक्ति ने बताया कि अस्पताल में सभी के स्वभाव एवं सहयोग की भावना ने हमें भी बहत कुछ सिखाया है। एक अन्य व्यक्ति ने कलेक्टर श्री मनीष सिंह के प्रयासों तथा शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु किये जा रहे उपायों को सराहते हुए उनका भी शुक्रिया अदा किया।


स्वस्थ हए एक अन्य व्यक्ति ने आमजन को संदेश दिया कि लॉकडाउन के ज्यादातर प्रतिबंधों के समाप्त होने एवं आर्थिक गतिविधियों के प्रारंभ होने के बाद यह आवश्यक है कि, शहरवासी जागरूकता का परिचय दें एवं और पहले से भी अधिक सावधानी रखें।