रूणवाल परिवार द्वारा विवाह वर्षगांठ पर जरूरतमंद परिवारों को राशन किट दिया


श्री धनराज जी रूणवाल एवं श्रीमति मानकुवर जी रूणवाल की ५० वीं वैवाहिक वर्षगाँठ  के अवसर पर उनके पुत्र चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री विनोद जी रूणवाल द्वारा २५ परिवारों के लिए राशन किट बद्रीनाथ जिले के स्वयंसेवकों के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध करवाई गईं. 


   
इस अवसर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री विनोद जी रूणवाल ने कहा कि माता जी-  पिताजी की ५० वीं विवाह वर्षगांठ पर माताजी पिताजी का विचार रहा कि corona के कारण कई परिवार बहुत ही कठीन समय से गुजर रहे हैं तो हमें भी अपनी खुशी के इस पल को जरूरतमंद परिवारों की मदद कर मनाना चाहिए और परिवार की तीसरी पीढ़ी को भी सहायता करने का भाव बना रहे.

परिवार ने विचार कर निश्चित किया की यह कार्य हम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम से करेंगें तो उचित परिवार तक सहायता पहुंचा सकेंगे, इस कठीन कोरोना काल में प्रत्येक बस्ती, कॉलोनी और समाज के हर वर्ग के बीच जाकर विभिन्न सेवा कार्य कर रहा है तो हमने मेरे मित्र जो संघ के संपर्क विभाग में जिम्मेदारी निभा रहे हैं उनसे चर्चा की और उनको कहा कि परिवार का यह विचार है क्या हमें आप २५ परिवार के नाम निकालकर दे सकते है? क्योंकि हम २५ जरूरतमंद परिवारों को लगभग एक माह का राशन देना चाहते हैं.

मित्र द्वारा बताया गया ऐसे अनेक परिवार संघ द्वारा निकाले गए हैं और उनके द्वारा सूची बनाकर अत्यंत जरूरतमंद लोगों के २५ नाम निकाले गए, और आज यह कार्यकर इस Corona के समय समाज की जरुरत पूरी करने में अपनी सहभागिता कर पाए.

विनोद जी ने कहा कि यह सेवा कार्य हम कर पाए इसके लिए मैं बद्रीनाथ जिले के सभी स्वयसेवकों की टीम को बधाई देना चाहूंगा कि आप सभी राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवक बहुत ही उत्तम सेवा कार्य कर रहे हैं.

जरूरतमंद परिवारों द्वारा रूणवाल परिवार का इस पुण्य कार्य हेतु आभार व्यक्त किया गया .