बंगाल के गरबों की धूम इन्दौर के लोटस पार्क में
गुजरात और राजस्थान की गरबा प्रस्तुति ने सबका मन मोहा
इन्दौर। इन्दौर-उज्जैन रोड़ स्थित लोटस पार्क में नौ दिनी गरबा उत्सव की धूम मची है। रोजाना महिलाओं और छोटी-छोटी कन्याओं द्वारा अलग-अलग प्रदेशों की वैषभुषा और थीम के आधार गरबों की प्रस्तुति दी जा रही है। आज बंगाल के गरबों की धूम मचाएगी महिलाओं की टीम।
जानकारी देते हुए समिति के संचालक रवि रावल ने बताया कि श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में नवरात्रि महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। आयोजन में पुलिस विभाग के डी.एस.पी. विनोद बघेल, सत्येन्द्र शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। श्री बघेल ने माँ अन्नपूर्णा की आरती की।
अतिथियों का स्वागत श्रीफल और केसरिया दुपट्टा पहनाकर श्रीमती शीतल अग्रवाल, श्रीमती सरस्वती रावल, श्रीमती प्रेरणा जादौन, श्रृष्टी राजपूत ने किया।
श्री रावल ने आगे बताया कि रोजाना माँ का विशेष श्रृंगार किया जाता है। सौजन्य स्वरूप लोटस पार्क के निवासियों द्वारा रोजाना स्वल्पाहार गरबा कलाकारों को दिया जा रहा है।
गरबों की प्रस्तुति रात्रि 8 बजे माँ अम्बे की आरती के बाद प्रारंभ होकर रात्रि 10.30 बजे तक जारी रहती है।
आयोजन में पन्नालाल कश्यप, विजय बहादुर भदौरिया, श्याम कश्यप, कैलाशचन्द सोनी, श्री गौशाल, महेश निगम आदि का विशेष सहयोग रहा।
भवदीय
(रवि रावल)
संचालक