आज संस्था मानवता की पहचान द्वारा इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी छावनी इंदौर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें भारी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया संस्था के अध्यक्ष अनुराग सचदेव ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व भारत माता के चित्र पर माल्यापर्ण खजराना मन्दिर के पुजारी श्री अशोक जी भट्ट वरिष्ठ समाजसेवी श्री अतुल गुप्ता अधिवक्ता परिषद इंदौर के न्याय केंद्र प्रभारी श्री मौसम वाडिया के द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत अनुराग सचदेव,मनीष पुरस्वानी,विक्रम पंवार,लोकेश पिपरकर,मनोज सिंह चौहान,लक्की चौहान,अक्षत विजयवर्गीय के द्वारा किया गया। तत्पश्चात रक्तदान का कार्यक्रम आरंभ हुआ। जिसमें प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक *213 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया* जिसमें 56 मातृशक्तियों ने भी रक्तदान किया साथ ही 18 साल के युवा और 60 वर्ष तक के बुजर्गो ने भी रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम में कोरोना गाइड लाइन का पूर्णत: पालन किया गया। रक्तदाता को रक्तदान शिविर में प्रवेश के साथ ही अल्पाहार की व्यवस्था संस्था के द्वारा की गई उसके बाद पंजीयन कर चिकित्सा जांच में फिट होने पर रक्तदाता से रक्तदान करवाया गया। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओ को संस्था की और से प्रमाण पत्र सेनेटाइजर की बाटल व आकर्षक चाबी का छल्ला भी भेट किया गया।
चिकित्सा जांच में फिट नही होने के कारण से 68 रक्तदाता को बिना रक्तदान के लिए ही लौटना पड़ा उक्त कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं में संस्था के पंकज अहिरवार,अंशुल डायला,अनुज चौधरी,नरेंद्र पिपलीवाल,आकाश वाघमारे,सावन चौधरी,आनंद ठाकुर,अजय पटेल गर्ल्स टीम से प्रिया सचदेव,प्राची सोनी लोग शामिल रहे,इंडियन रेडक्रोस ब्लड बैंक की टीम का सहयोग सरहानीय रहा।