जन्माष्टमी पर स्वयंसेवकों ने किया बंसी वादन

 

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इंदौर महानगर द्वारा बंशी वादन कार्यक्रम का आयोजन श्री राम मंदिर पंचकुईया  भूतेश्वर महादेव के  पास किया गया । इंदौर विभाग घोष प्रमुख अनिल पंचवाल ने बताया कि स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर  श्री राम मंदिर पंचकूइया पहुंचे और बंसी वादन किया ।



 कार्यक्रम में अखिल भारतीय सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख श्री जगदीश जी भी  उपस्थित थे। उन्होंने सर्वप्रथम राधा कृष्ण का पूजन किया  तत्पश्च्यात स्वयंसेवकों ने बंशी के द्वारा शिवरंजनी, भूप , तिलंग ,



जयस्तुते व ध्वजारोहणाम  रचनाओं का वादन  किया । कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 8:30 बजे से था। इस कार्यक्रम में  क्षेत्रीय शारीरिक शिक्षण प्रमुख जितेंद्र पवार , क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख विलासराव गोले , प्रांत घोष प्रमुख अजय गाडगे भी उपस्थित थे।


सादर,

अनिल पंचवाल 

इंदौर विभाग घोष प्रमुख