मध्य प्रदेश इंदौर शहर की सुयश विहार कॉलोनी के निवासियों ने फीवर क्लीनिक पर अधिक निगम के कर्मचारी का परीक्षण कराने का विरोध करने के लिए प्रत्येक घर में थालिया और तालियां बजाई

इन्दॊर सुयश विहार कॉलोनी के निवासियों ने विरोध करने के लिए प्रत्येक घर ने थालिया और तालियां बजाई ।


थाली और ताली बजी और आय ए डी एम साहब विरोध का अनठा तरीका आज सयश विहार कॉलोनी के निवासियों ने अपनाया फीवर क्लीनिक पर थोक में नगर निगम के कर्मचारियों का परीक्षण कराने का विरोध करने के लिए प्रत्येक घर ने थालिया और तालियां बजाई जिसके पश्चात एडीएम साहब आए और उन्होंने क्लीनिक को सख लिया चौराहे पर विस्थापित करने का निर्णय लिया इसमें शासन का भी फायदा हआ क्योंकि जहां पर क्लीनिक स्थित है।


उसका शासन ₹15000 महीना किराया भुगतान कर रहा था और सख लिया चौराहे पर यह जगह शासन को मुफ्त में मिली है इसमें कहीं ना कहीं स्वास्थ्य विभाग पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है विभाग इस प्रकार के क्या मालम कितने भगतान कर रहा है जो जगह उन्हें मुफ्त में मिल सकती है उसके भी वह भगतान कर रहा। है परंतु सूरज विहार कॉलोनी के निवासी ने इस प्रकार का शांतिपूर्वक गजब का विरोध दर्ज कराया है। पार्षद चिंटू चोकसे


Popular posts
बंगाल के गरबों की धूम इन्दौर के लोटस पार्क में
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
इंदौर। म.प्र. पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया