इंदौर में पास के संबंध में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय

इंदौर में बॉकडाउन और कयूं के प्रावधानों का सख्ती से पालन कराया जायेगा


बगैर पास और अनाधिकृत रूप से घूमने वालों के विरूद्ध की जायेगी सख्त कार्यवाही पास के संबंध में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय


इंदौर में लॉकडाउन और कर्म्य के प्रावधानों का सख्ती से पालन कराया जायेगा। बगैर पास, अनाधिकृत पास और बेवजह घूमने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। इंदौर में पास के संबंध में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं।


यह जानकारी आज यहां पास के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम में ली गई बैठक में दी गई। बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह, डीआईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्र, एसपी द्वय श्री सूरज वर्मा तथा मोहम्मद युसूफ कुरैशी, एडीएम श्री बीबीएस तोमर सहित विभिन्न एडिशनल एसपी मौजूद थे। बैठक में पास के संबंध में निम्नलिखित निर्णय लिये गये 29 मार्च के उपरान्त कलेक्टर इंदौर की ओर से जारी वाहन/व्यक्ति पास को मान्य किया जायेगा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मह, सांवेर, देपालपुर में एसडीएम द्वारा जारी पास स्वीकार्य होंगे।


नगर निगम सीमा क्षेत्र इंदौर में 29 मार्च 2020 के एसडीएम/तहसीलदार/ नायब तहसीलदार/थाना प्रभारी आदि के द्वारा जारी सभी पास निरस्त कर दिये गये हैं तथा पुलिस को निर्देश दिये गये हैं कि ऐसे जारी पासधारियों के विरूद्ध सख्त कानुनीकार्यवाही की जाये।


अशासकीय सस्थाओं जैसे राधास्वामी सत्संग आदि समाजसेवी संस्था/अन्य शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्था द्वारा जारी निजी व्यक्तियों के पास मान्य नहीं किये जायेगे।


'नगर निगम इंदौर में संलग्न एनजीओ अथवा अन्य संलग्न तकनीकी विशेषज्ञों को आयुक्त नगर निगम द्वारा नगर निगम संबधी शासकीय कार्य हेतु पास जारी किये जाएंगे। इसमें आने-जाने की तिथि एवं समय अंकित करना अनिवार्य रहेगा।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में संलग्न व्यक्तियों को उनके दवारा जारी अधिकृत पास के आधार पर चिकित्सा सुविधा के लिये आने-जाने की अनुमति रहेगी। "दवा दुकानदारों को दवा विक्रय के साथ प्रमाणिकरण देना होगा, जिसमें दिनांक, समय का उल्लेख होगा। ताकि दवा खरीदने के बहाने अनाधिकृत रूप से घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही की जा सके


दवा व्यापार एवं दवा निर्माण में संलग्न सभी व्यक्तिों को अपने संस्थान का अधिकत पत्र रखना अनिवार्य रहेगा। उन्हें सैनिटाइजेशन, पीपीई किट, दवा पैकेजिंग, लेबल निर्माण इकाईकर्ता भी शामिल रहेंगे


 केन्द्र एवं राज्य शासन के विभिन्न विभागों एवं बैंक के कर्मियों को अधिकृत पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा"दूध विक्रेताओं को वाहनों में दूध के कंटेनर रखना अनिवार्य रहेगा तथा पृथक से कलेक्टर द्वारा उन्हें जारी पास की आवश्यकता नहीं होगी।


सभी अशासकीय व्यक्ति जो गरीब व्यक्तियों को किराना सामान बांट रहे हैं या वार्डवार किराना या सब्जी वितरण कर रहे हैं, ऐसे वाहनों/व्यक्ति के पास 29 मार्च के बाद जारी क! पास होना तथा उसे प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा।


वैध सब्जी विक्रेताओं को कलेक्टर दवारा पास दिये गये हैं, वह मान्य रहेंगे। सभी प्रकार की औद्योगिक गतिविधि में संलग्न व्यक्ति/पैसेंजर वाहन को कलेक्टर द्वारा पास प्रदाय किये गये हैं, वह भी मान्य रहेगे"सभी श्रेणी के डॉक्टर, अस्पतालकर्मी, पैरामेडिकल स्टॉफ, चतुर्थ श्रेणी स्टॉफ आदि को उनके द्वारा प्रदायित पहचान पत्र रखा जाना अनिवार्य होगा।


आसपास के जिलों में रहने वाले ऐसे कर्मचारी जो इंदौर में कार्यरत हैं और इंदौर में रहने वाले ऐसे कर्मचारी जो अन्य जिलों में पदस्थ हैं तथा अपडाउन कर रहे हैं उन्हें एक जिले से दूसरे जिले में जाने की अनुमति नहीं रहेगी। उन्हें पदस्थापना के मुख्यालय में ही रहना होगा। उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। मीडिया संस्थानों द्वारा जारी किये गये अधिकृत पहचान पत्र (आईडी कार्ड) मान्य किये जायेगे।