थोक और फुटकर ई-किराना पास जारी करने के लिए स्मार्ट सिटी ने शुरू की वेबसाइट, अॉनलाइन परमिशन लेकर ही लॉकडाउन में दुकान खोल सकेंगे।

थोक और फुटकर ई-किराना पास जारी करने के लिए स्मार्ट सिटी ने शुरू की वेबसाइट, अॉनलाइन परमिशन लेकर ही लॉकडाउन में दुकान खोल सकेंगे।


थोक एवं फुटकर किराना व्यापारियों को लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने के लिए ईकिराना पास जारी किया जाएगा। इस पास को जारी करने के लिए स्मार्ट सिटी भोपाल द्वारा www.kiranapass.com वेबसाइट तैयार की गई हैजिस पर शहर के किराना व्यापारियों को अॉनलाइन आवेदन करना होगा। यह अावेदन हर इलाके के एसडीएम को तत्काल मिल जाएगा और वे पोर्टल पर ही अनुमति देकर आवेदक का ई-किराना पास जारी कर देंगे। इसकी आवेदक को उनके मोबाइल नंबर पर मिल जाएगीई-किराना पास लेने वाले दुकानदार को दुकान खोलने और बंद करने का समय आवेदन में स्पष्ट करना होगावहीं आवेदन करते समय दुकान का नाम, गुमाश्ता, पता और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां भी देना होगी। ई-किराना पास जारी होने के बाद दुकानदार के मोबाइल पर सरकार और प्रशासन की सूचना समय-समय पर उन्हें प्राप्त होती रहेंगी। इसके अलावा लॉक डाउन के दौरान दुकान बंद करने और खोलने के आदेश भी उन्हें मोबाइल पर ही मिलेंगे। यह सुविधा केवल किराना व्यापारियों के लिए ही शुरू की गई है, अन्य दूसरे व्यापारी इसमें आवेदन न करें। खाध सरक्षा अधिकारी ने सभी किराना व्यपारियो को निर्देश जारी किए है कि उनके यहां आस पास के आने वाले ग्राहकों से लिस्ट लेकर ही समान विक्रय किया जाए इसके साथ ही सभी ग्राहको के मोबाइल नम्बर भी रिकार्ड में रखे और अपना मोबाइल और लेंड लाइन नम्बर ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाए, जिससे आवश्यकता पड़ने पर होम डिलीवरी भी की जा सके। सभी दकानदार सोशल डिस्टेन्ट का अनिवार्य पालन कराएंगे और समान भी एमआर पी से ज्यादा नहीं बेचेंगे अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी


CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh