भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष को सकारात्मक राजनीति सिखाने वाले उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी जी अपने विभाग व संगठन के काम पर ध्यान दें - राजेश शिरोड़कर
इंदौर। प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री श्री जीतू पटवारी द्वारा आये दिन भाजपा संगठन या केंद्र सरकार पर अनर्गल टिप्पणीयों को लेकर भाजपा अजा मोर्चा अध्यक्ष राजेश शिरोड़कर का कहना है कि उन्हें अपने विभाग के कामों और कांग्रेस के छिन्न भिन्न संगठन को दुरुस्त करने से ज्यादा चिंता भाजपा संगठन की रहती है। कल उन्होंने भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष माननीय विष्णुदत्त शर्मा जी के लिए कहा कि उन्हें विपक्ष के रूप में सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दे डाली। जिस कांग्रेस में रोज़ आपस मे सर फुटवल हो रही है,कभी ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, कभी दिग्विजयसिंह जी,कभी सज्जनसिंह वर्मा जी तो कभी उनके विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं वहां ऐसा बयान उसी पार्टी के कैबिनेट मंत्री का आना हास्यपाद है। मेरी उन्हें व्यक्तिगत सलाह है की भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है उसे पता है संगठन कैसे चलाया जाता है इसीलिए जीतू पटवारी जी अपनी पार्टी की चिंता करें और भाजपा के पार्टी संगठन पर उंगली उठाना बन्द करें।