कमलनाथ सरकार का गरीब सवर्णों को 'गिफ्ट', आरक्षण के लिए अब पूरी करनी होगी ये शर्त कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) ने गरीब सवर्णों को न्यू ईयर (New Year) का तोहफा दिया है. अब सिर्फ 8 लाख रुपए का सालाना आय का प्रमाण देने से 10 फीसदी आरक्षण का लाभ मिल सकेगा. मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की शर्तों में बड़ा बदलाव करने का मन बना लिया है। अब सिर्फ एक शर्त होगी और वह है वार्षिक आय आठ लाख रुपये। राज्य सरकार के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने बताया है कि राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया था। उसमें कई शर्ते थी, अब सिर्फ एक शर्त होगी, आठ लाख रुपये की वार्षिक आय। बाकी सभी शर्ते को खत्म किया जा रहा है। ज्ञात हो कि गरीब सामान्य वर्ग के लिए आरक्षण के लाभ के लिए कई शर्ते तय की गई थीइनमें कृषि भूमि और आवास संबंधी भूमि को लेकर कुछ बाध्यताएं थीं। अब भूमि और मकान संबंधी बाध्यता को खत्म किया जा रहा है केन्द्र सरकार के सवर्ण आरक्षण की ये थी शर्ते -सालाना आय 8 लाख से कम होनी चाहिए -कृषि योग्य भूमि 5 हेक्टेयर से कम होनी चाहिए -घर 1000 स्क्वायर फीट जमीन से कम में होना चाहिए -निगम में आवासीय प्लॉट 109 यार्ड से कम होना चाहिए -निगम से बाहर के प्लॉट 209 यार्ड से कम होने चाहिए
मध्य प्रदेश / कमलनाथ सरकार का गरीब सवर्णों को 'गिफ्ट', आरक्षण के लिए अब पूरी करनी होगी ये शर्त