चुनाव: मोहन भागवत-अजीत पवार, गडकरी ने डाला वोट, PM मोदी की मतदाताओं से अपील, खूब करें मतदान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज राज्य की 288 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। 24 अक्टूबर को काउंटिंग के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। बता दें, महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार है। राज्य विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 3237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें से 1400 उम्मीदवार निर्दलीय हैं। राज्य में कुल 8,97,22,019 मतदाताओं के वोट डालने के लिए 96,661 मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गई
नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज राज्य की 288 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। 24 अक्टूबर को काउंटिंग के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। बता दें, महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार है। राज्य विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 3237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें से 1400 उम्मीदवार निर्दलीय हैं। राज्य में कुल 8,97,22,019 मतदाताओं के वोट डालने के लिए 96,661 मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गई है।
पीएम मोदी ने कहा, मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वह लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़चढ़ कर भाग लें। मुझे उम्मीद है कि युवा वोटर्स बड़ी संख्या में वोट डालने आएंगे। पीएम ने एक ट्वीट मराठी भाषा में भी किया और मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। बता दें महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 सीटों के लिए मतदान जारी हैं। महाराष्ट्र में राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों के 3 लाख से अधिक कर्मियों की तैनाती करके सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जबकि हरियाणा में 75,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं। हरियाणा में 1.83 करोड़ से अधिक वोटर हैं जिसमें 85 लाख महिलाएं और 252 ट्रांसजेंडर वोटर शामिल हैं. राज्य में 19,578 मतदान केंद्र बनाये गए हैं।