पुश्कर राजस्थान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक शनिवार 7 सितंबर से शुरू

राजस्थान के पुष्कर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक 7 सितंबर शनिवार से शुरू होगी और 9 सितंबर तक चलेगी. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. तीन दिन के लिए आयोजित इस बैठक में मुक्त सत्र में राम मंदिर और कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है.


संघ के प्रचार प्रमुख अरुण कुमार के मुताबिक इस दौरान महिला सशक्तिकरण, धर्म, सीमा सुरक्षा, संस्कार, समाज, पर्यावरण कैसे बचाएं, जल संकट से कैसे निपटा जाए और जनसंख्या का ध्रुवीकरण शामिल है. अरुण कुमार ने बताया कि राम मंदिर और कश्मीर मुद्दे पर 9 सितंबर को संघ के सह कार्यवाह दत्तात्रेय हसबोले विचार रखेंगे. साथ ही इस बैठक में कोई प्रस्ताव पास नहीं किया जाएगा.


अरुण कुमार ने कहा कि तीन दिवसीय बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य और सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक शिक्षा सेवा में काम करने वाले तीन दर्जन संगठनों के करीब 200 अखिल भारतीय पदाधिकारी शामिल होंगे. वहीं बैठक में शामिल होने के लिए संघ के नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.


बैठक में सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, कृषि, पर्यावरण, जल संरक्षण समेत अन्य समसामयिक विषय पर मंथन होगा. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले संगठनों के कार्यकर्ता भी अनुभव, विचार और उपलब्धि साझा करेंगे.


Popular posts
बंगाल के गरबों की धूम इन्दौर के लोटस पार्क में
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
इंदौर। म.प्र. पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर डॉ हेडगेवार स्मारक समिति द्वारा चार दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर काआयोजन रखा गया है।
Image