भारतीय जनता पार्टी महानगर इंदौर दवारा कोरोना जनजागरण अभियान के तहत मंडल उपाध्यक्ष दीनदयाल मंडल वार्ड22 के नेतृत्व में HDFC बैंक चौराहासुखलिया MR10 पर शिविर लगाया जिसके मुख्य अथिति नगर महामंत्री श्री गणेश गोयल थे.राहगीरों एवम निवासियों को डॉक्टर आर.के.गुप्ता द्वारा बड़ी सुगमता से सेनेटाइजर.फेशकवर एवं बचाव के तरीकों को समझाया गया।
इस अवसर पर युवा वार्ड अध्यक्ष श्री केतन योगी के प्रयासों से कांग्रेस से तीन युवाओं को बी जे पी की प्रथमिक सदस्यता दिलाई,श्री शिवम सिसोदिया.कुलदीप.दीपक आप सभी का स्वागत करते हए मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती दीपा प्रकाश मीणा ने खुशी जाहिर की ओर हमेशा साथ देने का वादा करते हए उनका पुष्पाहार से जोशीला स्वागत किया।