मप्र सरकार के राहतभरे फैसले छात्रों के हित में

छात्रों के हित में मप्रसरकार केराहतभरे फैसले


माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं परीक्षा के शेष पेपर नहीं होंगे।


जो पेपर हो चके हैं उसी के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा


12वीं के शेष पेपर की परीक्षा 8 जून से 16 जन के बीच होगी।


प्राइवेट स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे।