पुलिस ने मकान मालिक और नाई को अस्थाई जेल में भेजा
पुलिस ने मकान मालिक और नाई को अस्थाई भेजा जेन इंदौर। लॉकडाउन के दौरान जहां शहर में हेयर सैलून पार्लर पूर्णत: बंद है, बावजूद इसके चोरी-छिपे कटिंग वाले अपना धंधा चला रहे हैं। ऐसे ही एक नाई को कल विजय नगर पुलिस ने पकड़ा, जो घर की छत पर लोगों को बुलाकर उनकी कटिंग-दाढ़ी बना रहा थापुलिस के ड्रोन कैमरे ने उसकी फोटो कैद की और यह जानकारी कंट्रोल रूम पर पहंची। इसके बाद वहां पुलिस टीम ने दबिश दी। नाई समेत मकान मालिक को गिरफ्तार किया। विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि आदर्श मेघदूत नगर में रहने वाले महेश पिता रामचंद्र तथा उसके मकान में रहने वाले किराएदार मोहन पिता सुरेन्द्र को पुलिस ने कल उस समय पकड़ा जब नाई मोहन अपने घर की छत पर लोगों की कटिंग-दाढ़ी बना रहा था। जब पुलिस पहुंची तो वहां भगदड़ मच गई। कई लोग तो दाढ़ीकटिंग बनाए बिना ही भाग खड़े हुए। पुलिस ने मकान मालिक और किराएदार पर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों को अस्थाई जेल भेज दिया।