कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया

 

 विश्व हिंदू परिषद इंदौर विभाग द्वारा कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी जो अपनी जान की चिंता नहीं करते हुए कोरोना बीमारी से दिवंगत हुए व्यक्तियों की अंत्येष्टि कर रहे थे उन लोगों के पैर पखार कर पंचकुइयां श्मशान घाट पर भगवा रुपट्टा व वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया गया जो अतुलनीय कार्य उन्होंने इस संकट काल में किया है पूरे हिंदू रीति रिवाज से मृतकों की अंत्येष्टि की इस भय व संकट के वातावरण में परिवार जन  व रिश्तेदार भी शमशान तक आने  में संकोच कर रहे थे कई परिवार कोरोना से पॉजिटिव थे इसलिए वह शमशान तक अपने परिजन की अंत्येष्टि नहीं कर सकते थे ऐसी विकट परिस्थिति में  यहां के  सेवाभावी कर्मचारियों ने  इन पॉजिटिव बॉडीओ को चिता पर रखकर पूर्ण हिंदू रीति रिवाज से उनकी अंत्येष्टि कराई ऐसे सेवाभावी कर्मचारियों का आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया और कृतज्ञता व्यक्त की गई मुख्य रूप से इंदौर विभाग सह मंत्री राजेश बिजंवे ,अविनाश कौशल ,पंकज गर्दे व अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे !