पत्नी को सरकारी गाड़ी से ड्राइविंग सिखाना महंगा पड़ गया

पत्नी को  सरकारी गाड़ी से ड्राइविंग सिखारना महंगा पड़ गया


भोपाल  लॉकडाउन के दौरान सुनसान पड़ी सड़कों पर एसडीएम की पत्नी को पति की सरकारी वाहन से ड्राइविंग सीखना महंगा पड़ गया है। मामला सुर्खियों में आने के बाद आज सुबह एसडीएम का ट्रांसफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार अनिल जैन रायसेन जिले के सिलवानी में एसडीएम थे। मंगलवार को उनकी पत्नी उनकी सरकारी गाड़ी लेकर सुनसान सड़कों पर ड्राइविंग सीख रही थीं। एसडीएम की पत्नी सरकारी गाड़ी में ड्राइविंग सीखते हुए एक निजी चैनल के कैमरे में कैद हो गई थीं, हालांकि तब उन्होंने अपनी सफाई में कहा था कि वे दवाई लेने घर से निकली हैं। मामला मीडिया में आने के बाद प्रशासन ने मामले की पड़ताल की गई। इसके बाद आजसुबह सिलवानी एसडीएम अनिल जैन को हटाकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है।