हनुमान जयंती के शुभ अवसर, "श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र" का अधिकारिक "प्रतीक चिन्ह" जारी किया है 


अयोध्या : श्री रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट "श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र" का अधिकारिक "प्रतीक चिन्ह" हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर जारी कर दिया गया है। चिन्ह में श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी भी विराजित है। प्रतीक चिन्ह में वाल्मीकि रामायण से "रामो विग्रहवान धर्म:" पंक्ति ली गयी है जिसका अर्थ है- "राम धर्म के मूर्त रूप है "। पूरे चिन्ह को देखे तो उसमें सूर्यवंश की अनुपम छटा देखने को मिलती है ।