चारों दोषियों की मौत की तारीख 20 मार्च

चारों दोषियों की मौत की तारीख 20 मार्च                                                                          भोपाल निर्भया के चारों दोषियों की फांसी की नई तारीख तय होगईहै। दिल्ली कोर्ट नेचारोंको 20 मार्चकी सुबह 530 बजेफांसी देने के आदेश दिएहैंइससे पहलेकानूनी पैंतरे चलकरदोमहीनेसेफांसीसेबचरहेनिर्भयाकेसके चारों दोषियों के सभी कानूनी विकल्प अब खत्म हो चुके हैं। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका खारिज की थी। इसके बाद दिल्ली सरकार नया डेथ वारंट जारी करवाने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची थी। एडिशनल सेशन जज धर्मेंद्र राणा ने चारों दोषियों को नोटिस जारी कर गुरुवार तक जवाब मांगा था। अदालत के फैसले के बाद निर्भया कीमांनेकहा-मुझे उम्मीदहै कि यह आखिरी तारीखहोगी और दोषियों को 20 मार्चको फांसीदेदीजाएगीजबतक फांसी नहीं होगी, हम लड़ते रहेंगे। दोषियों की तरफ से पूरी कोशिशयही रही है कि फांसी टल जाए। 20 मार्च की सुबह हम लोगों की जिंदगियों की भी सुबह होगी। निर्भया ने मरते वक्त कहा था कि दोषियों को ऐसीसजा मिले कि इसतरहका जुर्म फिरकभीनहो।अगरऐसाकोई भीमौकामिलनाचाहता है, तो मैं दोषियों को फांसी पर लटकते देखनाचाहूंगी। वहीं, दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा कि चार बार डेथ वॉरंट जारी हो चुका हैदोषियों को कईबारमाराजा चुका हैकम सेकम न्यायिक हत्या तो न करें। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को क्यूरेटिव पिटीशन खारिज होने के तुरंत बाद। पवन ने राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी थी। इसी आधार पर ट्रायल कोर्ट ने दोषियों की फांसी तीसरीबारटालदी थी।दोषी। पवन की क्यूरेटिव पिटीशन को खारिज करते हुए जस्टिस एनवीरमना की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंचने कहा था कि सजा पर पुनर्विचार करने का कोई सवाल ही नहीं उठता। इससे पहले राष्ट्रपति निर्भया मामले में तीन अन्य दोषियों अक्षय, विनय और मुकेश की दया याचिका पहले हीखारिज करचुके हैं। ।


Popular posts
बंगाल के गरबों की धूम इन्दौर के लोटस पार्क में
Image
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर डॉ हेडगेवार स्मारक समिति द्वारा चार दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर काआयोजन रखा गया है।
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
जन्माष्टमी पर स्वयंसेवकों ने किया बंसी वादन
Image
कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया