श्रीकृष्ण बाल योग एवं संस्कार केन्द्र द्वारा संचालित योग केंद्र ज्योतिबा फूले उद्यान पुलिस चौकी के पास स्कीम नंबर 51 इंदौर में योग एवं पर्यावरण संदेश समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद की 157 जयंती युवा दिवस के रूप में मनाया गया

श्री  कृष्ण बाल योग एवं संस्कार केन्द्र द्वारा .संचालित योग केन्द्र ज्योतिबा फुले उद्यान पुलिस चौकी के पास स्कीम नंबर 51 इंदौर में योग एवं पर्यावरण संदेश समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की 157 वी जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया



इस अवसर पर क्षेत्रीय विद्यालय परिवार के छात्र दिव्यांग बच्चे तथा वरिष्ठ योगाचार्य माननीय चन्द्र शेखर जी आजाद पूर्व महापौर उमाशशि शर्मा डॉक्टर संतोष जी शर्मा डॉक्टर अमित जी जैन डॉक्टर जगदीश जोशी पंडित कृष्ण गोपाल जी भार्गव श्री शिवा शुक्ला जी पंकज जी गुप्ता श्रीमती विभा रावत श्रीमती वंदना गुप्ता एवं बाल योगाचार्य राज राजौली  के मुख्य आतिथ्य में योग एवं सामूहिक सूर्य नमस्कार के माध्यम से मनाया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संस्था के मार्गदर्शक डॉक्टर पी एस जांगड़े अध्यक्ष प्रभाकर जी कोहकर उपाध्यक्ष शिव नारायण जी मिश्रा सचिव वीर सिंह यादव संगठन सचिव श्री ओके दुबे कोषाध्यक्ष श्री ब्रजेश गुप्ता सह सचिव श्री एस पी तिवारी श्री राम लखन पाल श्री  शैलेंद्र चौहान जी श्री राज कुमार रणदीप दिलीप राय डॉक्टर आर एन मिश्रा श्री राजेंद्र यादव बबलू श्री जगमाल जी यादव एवं महिला मंडल की ओर से श्रीमती दीपिका अग्रवाल श्रीमती संगीता मोरे ने तिलक लगाकर सम्मानित किया



श्रीमती मीना कुमायूं  श्रीमती ममता यादव श्रीमती अनिता नानावती कुमारी प्रियंका कोहेकर सांवरमल  मैडम राजपूत मैडम श्री श्री मोहित कोहेकर आदि का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश जी गुप्ता एवं समस्त संस्था एवं  स्थानीय प्रशासन एवं योग आचार्यों तथा अतिथियों का आभार व्यक्त वीर सिंह यादव द्वारा किया गया