राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी बैठक .इंदौर में होगी संघ प्रमुख मोहन भागवत भी होंगे शामिल

मध्य प्रदेश इंदौर में होगी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी की महत्वपूर्ण बैठक संघ प्रमुख मोहन भागवत भी होंगे शामिल


M..p..n..sa..


इंदौर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की महात्वपूर्ण बैठक 2 जनवरी से इंदौर में होने जा रही है, जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) समेत 400 पदाधिकारी शामिल होंगे. नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) की गर्माहट के बीच होने वाली ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है. शहर के ओमनी पैलेस गार्डन में होने वाली इस अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में सीएए को लेकर देशभर में बने माहौल पर मंथन किया जाएगा. इसके अलावा केन्द्र सरकार के कश्मीर से धारा 370 हटाने और अयोध्या में राम मंदिर बनने का रास्ता साफ होने जैसे विषयों को घर-घर तक पहुंचाने की रणनीति भी बनाई जाएगी. संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ सर कार्रवाह भैयाजी जोशी समेत प्रांच प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक, कार्यवाहक संघ चालक और अखिल भारतीय कार्यकारिणी के 400 प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसमें देशभर में चल रहे माहौल के साथ संगठन को और मजबूत बनाने की चर्चा के अलावा आगामी साल की कार्ययोजना भी बनाई जाएगी. यही नहीं, इस दौरान संगठन की भी समीक्षा भी जोर रहेगा.


 


भक्त निवास का होगा लोकार्पण 
संघ प्रमुख मोहन भागवत 1 जनवरी को इंदौर पहुंच जाएंगे. वे साउथ तुकोगंज नाथ मंदिर परिसर में बने निजानंदी ताई भक्त निवास का लोकार्पण करेंगे. मंदिर ट्रस्ट के सचिव संजय नामजोशी ने बताया कि इस भक्त निवास का लोकार्पण 2 जनवरी को शाम 6 बजे संघ प्रमुख मोहनराव भागवत के मुख्य आतिथ्य में और अंजनगांव सुर्जी के जितेन्द्र नाथ महाराज की अध्यक्षता में संपन्न होगा. ये धर्मशाला देश विदेश से आने वाले नाथ संप्रदाय के भक्तों के ठहरने के लिए बनाई गई है. संघ प्रमुख के इंदौर आगमन को लेकर संघ के रामबाग स्थित अर्चना कार्यालय में बैठकों का दौर जारी है. राष्ट्रीय स्तर की ये बैठक इंदौर में पहली बार होने जा रही है.


इंदौर में बनेगी दिल्ली और बिहार चुनाव की रणनीतिसंघ की इस बैठक में बीजेपी के सभी शीर्ष नेता और केन्द्रीय मंत्री शामिल होंगे. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कैलाश विजयवर्गीय, बीएल संतोष, राम माधव, पी.मुरलीधर राव, अनिल जैन, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, भूपेंद्र यादव, वी.सतीश, शिव प्रकाश, सौदान सिंह समेत केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, नरेंद्रसिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और प्रकाश जावड़ेकर के आने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार तीन दिन तक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. जबकि एक दिन संघ के सभी 56 अनुशांगिक संगठनों के शीर्ष पदाधिकारी संघ के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ बैठेंगे. इसमें दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनावों के साथ ही पार्टी में नागरिकता संशोधन अधिनियम पर छेड़े जाने वाले राष्ट्रव्यापी अभियान को अंतिम स्वरूप देने के संदर्भ में भी विचार विमर्श किया जाएगा.


इंदौर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मालवा प्रांत का मुख्यालय 
इंदौर आरएसएस के मालवा प्रांत का मुख्यालय है इसलिए संघ के लिहाज से यहां की बैठक काफी अहम मानी जा रही है. संघ प्रमुख भी 8 जनवरी तक इंदौर में ही रहेंगे और इस दौरान वे शहर के प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे. कार्यकारिणी की बैठक में एक सत्र सिर्फ बीजेपी पर चर्चा के लिए रखा गया है. इस सत्र में बीजेपी के वे पदाधिकारी हिस्सा लेंगे जो संघ द्वारा भाजपा में भेजे गए हैं. इसके अलावा संघ की मध्यक्षेत्र इकाई के विभाग प्रचारकों की बैठक का भी एक सत्र रखा गया है