मध्यप्रदेश /ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बताया 97लाख लोगों को मिल रही है 1 रुपये यूनिट बिजली

madhya pradesh मध्य प्रदेश में 97लाख लोगों को मिल रही है 1 रुपया यूनिट बिजली ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि इंदिरा ग्रह ज्योति योजना के तहत 1रुपये यूनिट के हिसाब से 100यूनिट तक की बिजली उपलब्ध कराई जा रही है 


प्रदेश 97 लाख लोगों को मिल रही एक रुपए यूनिट बिजली : प्रियव्रत सिंह


- नई दरों पर हो रही है बिलिंग




भोपाल : उर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत उपभोक्ताओं के पास बिजली के बिल पहुंचने लगे हैं। इस योजना के तहत प्रदेश 97 लाख लोगों को सबसे सस्ती बिजली मिल रही है। एक रुपए यूनिट के हिसाब से 100 यूनिट तक बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। प्रियव्रत सिंह ने कहा कि पिछली सरकार ने संबल योजना के तहत 35 फीसदी लोगों को ही सस्ती बिजली उपलब्ध कराई थी। इंदिरा किसान ज्योति योजना के तहत भी किसानों को अब 44 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली मिल रही है। कृषि पंपों की बिजली दर प्रति हॉर्स पॉवर 1400 से कम कर 700 रुपए कर दी गई है।


केंद्र ने बिजली का नहीं दिया एक पैसा भी :
प्रियव्रत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश के हिस्से का पैसा नहीं दिया है। बिजली के लिए तो आज तक एक पैसा नहीं आया है। प्रियव्रत ने कहा कि हम भाजपा की तरह धरना-प्रदर्शन का दिखावा नहीं करते। मुख्यमंत्री इसके लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मिल चुके हैं। प्रियव्रत ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार प्रदेश के थर्मल पॉवर प्लांट के लिए भी पर्याप्त कोयला नहीं दे रही है।


भाजपा ने कानून तोड़ा तो होगी कार्रवाई :
प्रियव्रत ने कहा कि भाजपा नेता 4 नवंबर को आंदोलन करने जा रहे हैं,इसमें उन्होंने बिजली बिल जलाने का भी ऐलान किया है। हम इसका परीक्षण करा रहे हैं यदि उन्होंने कानून तोड़ा तो कार्रवाई की जाएगी। प्रियव्र्रत ने कहा कि भाजपा के नेता लोगों को गुमराह कर रहे हैं। प्रदेश में पर्याप्त बिजली है जो निर्बाध रुप से उपभोक्ताओं को उपलबध कराई जा रही है। भाजपा बेवजह लोगों में भ्रम पैदा कर जनहित के मुद्दों पर राजनीति कर रही है।