madhya pradesh indore मध्य प्रदेश इंदौर में स्टेडियम के भूमि पूजन कार्यक्रम में बत्ती गुल हो गई इंदौर महापौर मालिनी गौड व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी रहे मौजूद

इंदौरः स्टेडियम के भूमि पूजन कार्यक्रम में बत्ती हुई गुल, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी व महापौर मालिनी गौड़ रहे मौजूद





अज़हर शेख - इंदौर के बिलावली तालाब पर नवंबर 2020 में होने वाली ड्रैगन बोट वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए बनने वाले स्टेडियम के भूमि पूजन में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी व महापौर मालिनी गौड़ एमआईसी सदस्य मौजूद रहे, लेकिन इस कार्यक्रम की शुरुआत करने के पहले ही कार्यक्रम की बत्ती गुल हो गई। यहां पर मंत्री और महापौर दोनों ने ही बिना माइक के अपना संबोधन दिया। बत्ती गुल हो जाने पर महापौर और मंत्री दोनों एक दूसरे पर मंच पर नोकझोंक करते हुए भी नजर आए। 


उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बत्ती गुल होने का ठीकरा भाजपा के सर फोड़ा


कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब मंत्री से सवाल किया गया कि उनके कार्यक्रम में बत्ती गुल हो गई तो उन्होंने पूरा ठीकरा भाजपा के सर फोड़ते हुए कहा कि भाजपा के लोगों की हर कार्यक्रम में बत्ती गुल करने की आदत है और यहां पर भी लाइट जनरेटर के भरोसे चल रही थी। जिसमें  तेल कम था उसके लिए उन्होंने महापौर के बेटे और वाटर स्पोर्ट के सदस्य एकलव्य गॉड को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही उन्होंने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बात भी कही। वहीं मंत्री के इस बयान पर कटाक्ष करते हुए निगम के जल प्रभारी बलराम वर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम मंत्री जीतू पटवारी के विधानसभा क्षेत्र का था और क्षेत्र में कार्यक्रम करने के पहले उन्हें अस्थाई कनेक्शन लेना था जो कि उन्होंने नहीं लिया। प्रदेश में सरकार उनकी है, अधिकारी उनके हैं और विधानसभा क्षेत्र भी उनका है। बावजूद उसके इन सब बातों पर ध्यान नहीं दिया गया और लाइट कटने पर वह इसका ठीकरा भाजपा पर फोड़ रहे हैं।