राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला प्रचारक महावीर सिंह की दुःख निधन

राजस्थान - डीडवाना : लाडनूं मेगा हाइवे के बीच दो मोटरसाइकिलों में जबरदस्त भिड़त हो गई। जिसमें आरएसएस डीडवाना जिला प्रचारक महावीर सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब 4.20 बजे आरएसएस के जिला प्रचारक महावीर सिंह उम्र 25 वर्ष भीनमाल जिला जालौर निवासी संघ कार्यालय डीडवाना से रवाना होकर संघ के किसी कार्यक्रम में लाडनूं मोटरसाइकिल से हेलमेट पहने हुए जा रहे थे। अचानक पीछे से एक मोटर साइकिल सवार जगदीश पुत्र हनुमान उम्र 37 वर्ष श्यामपुरा निवासी व भगवानाराम पुत्र सुखाराम उम्र 30 बेड़ निवासी लाडनूं की तरफ अपने गांव की ओर जा रहे थे। अचानक ब्रेक नहीं लगने के कारण दोनों मोटरसाइकिलों में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में महावीर सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं जगदीश व भगवान भी गम्भीर रूप से घायल हो गए। जि‍न्हें इलाज के लिए बांगड़ चिकित्सालय लाया गया। जहां इलाज के दौरान जगदीश की भी मौत हो गई। वहीं भगवानाराम को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर चिंता जनक स्थिति में जयपुर रेफर कर दिया। जानकारी मिलते ही जिला सरकार्यवाह रूपनारायण ठठेरा, नगर संघ चालक ओमप्रकाश मोट, बनवारी मोट, भंवरलाल गुर्जर, बुद्धाराम गरवा, गोविंद प्रजापत, कमल मोट, जयप्रकाश पसारी सहित भारी संख्या में संघ के लोग बांगड़ अस्पताल पहुंचे। जसवंतगढ़ थानाधिकारी सुमन चौधरी मय जाप्ता के साथ डीडवाना पहुंची। शव को बांगड़ अस्पताल के मोर्चरी घर में रखा गया है।



महावीर सिंह जी ने पांच साल पहले छोड़ दिया था घर


जिला सरकार्यवाह रूपनारायण ठठेरा के अनुसार मृतक प्रचारक महावीर सिंह स्नातक थे और पांच वर्ष पहले इन्होंने घर बार छोड़ दिया और संघ में प्रचारक के रूप में कार्य करने लग गए। डीडवाना में जून में ही आए थे और नियमित संघ की शाखाओं को संचालित करना और संघ की गतिविधियों पर नजर रखकर संघ के पदाधिकारियों को समय-समय पर कार्य करने के निर्देश देने के साथ ही राष्ट्रवादी कार्यों के लिए प्ररेणा देते थे। अल्प आयु में निधन से संघ को अपूर्णीय क्षति हुई है। इधर, जिला प्रचारक मृतक महावीर सिंह जालौर जिला निवासी होने पर पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है। बताया जा रहा है कि मृतक के परिजन वहां से रवाना हो गए हैं। वह बुधवार को डीडवाना पहुंचेंगे।