इंदौर में पेट्रोल पंपों की हड़ताल के कारण पेट्रोल पंपों पर लगी लंबी लाइन

ट्रांसपोर्ट-टेंकर चालकों की हड़ताल का दिखने लगा असर, दूसरे दिन ही पेट्रोल पंपों पर लग गई लंबी लाइनें महंगे डीजल और ट्रकों पर लाइफ टाइम टैक्स हटाने की मांग को लेकर ट्रांसपोर्टर व टैंकरों की हड़ताल दो दिन से जारी है। श्निवार से चल रही इस हड़ताल का असर शहर के पेट्रोल पम्प पर खासा नजर आया।  इंदौर।महंगे डीजल और ट्रकों पर लाइफ टाइम टैक्स हटाने की मांग को लेकर ट्रांसपोर्टर व टैंकरों की हड़ताल दो दिन से जारी है। श्निवार से चल रही इस हड़ताल का असर शहर के पेट्रोल पम्प पर खासा नजर आया। वहीं रविवार को बाजार बंद होने से ट्रांसपोर्टर की हड़ताल का असर अभी एक दो दिन में नजर आएगा। टैंकर के पहिए थमने के कारण शहर के अधिकांश पंपों में पेट्रोल डीजल खत्म हो गया है और जहां बचा है वहां लंबी कतारे लगी हुई हैं। जिला प्रशासन की आदूरदर्शिता का ही नतीजा है कि शहरवासियों को पेट्रोल डीजल के लिए परेशान होना पड़ रहा हैं बता दें हडताल के तीन दिन पहले ही टेंकर मालिकों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया था यदि जिला प्रशासन समय रहते माकूल इंतजाम कर लेता तो आम जनों को इस तरह परेशान नही होना पडता। Also Read - बहन बनाकर 15 साल की नाबालिग का दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 महीने तक करता रहा शोषण रविवार रात तक शहर के 95 पंपों में से 30 से ज्यादा पंपों पर स्टॉक समाप्त हो गया था। धीरे-धीरे संकट बढऩे लगा। इसे देख प्रशासन ने लोगों से अपील की, घबराएं नहीं, किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। यदि समस्या का हल सोमवार को नहीं निकाला गया तो, शाम तक स्थिति बिगड़ सकती है। वहीं टैंकर संचालकों ने मांगलिया डिपो पर मोर्चा संभालते हुए सुबह से ही पेट्रोल डीजल के टैंकर्स को डिपो में नहीं घुसने दिया। इससे रविवार को दिनभर आपूर्ति प्रभावित रही।