यूएस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सिख समुदाय ने मुलाकात की.

सिख समुदाय ने यू एस में .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और मांग की कि दिल्ली के एयरपोर्ट का नाम गुरु नानक के नाम पर हो सिख समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को भारत सरकार तारा लिए गए फैसले पर बधाई दी 



 

 


सिख समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी को भारत सरकार द्वारा लिए गए फैसलों पर बधाई दी







सिख समुदाय की मोदी से मांग- गुरु नानक के नाम पर हो दिल्ली एयरपोर्ट

 


 



  • पीएम मोदी ने ह्यूस्टन में तेल कंपनियों के CEO के साथ की बैठक

  • ह्यूस्टन में आज हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में आज बेहद व्यस्त कार्यक्रम है. पीएम मोदी रविवार को तकरीन 50 हजार भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने ह्यूस्टन शहर में सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान सिख समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और भारत के विकास में अपने योगदान का भरोसा दिया. अमेरिका के ह्यूस्टन में बोहरा समुदाय के लोगों ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की.


सिख समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी को भारत सरकार द्वारा लिए गए फैसलों पर बधाई दी और एक ज्ञापन सौंपा. सिख समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी को ज्ञापन सौंपते हुए 1984 के सिख दंगों, दिल्ली एयरपोर्ट का नाम गुरु नानक देव के नाम पर करने, भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 और आनंद मैरिज एक्ट, वीजा एवं पासपोर्ट जैसे मुद्दों पर बोलने का अनुरोध किया.इस दौरान कैलिफोर्निया के अरविन के कमिश्नर अविंदर चावला ने कहा कि सिख समुदाय के लिए किए कामों और करतारपुर कॉरिडोर के लिए धन्यवाद दिया है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी मेगा शो में शामिल होंगे. ह्यूस्टन में एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम में 'हाउडी मोदी कार्यक्रम' का आयोजन किया गया है. इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे.