भारत की शीर्ष महिला पहलवान विनेश फोगाट ने विश्व चैंपियनशिप में शानदार सफलता के साथ कांस्य पदक जीता

भारत की शीर्ष महिला पहलवान विनेश फोगाट ने विश्व चैम्पियनशिप में रिपेचार्ज श्रेणी में 53 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार सफलता के साथ कांस्य पदक जीता। इसके अलावा, विनेश फोगाट ने साल 2020 में टोकियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है। विनेश की यादगार सफलता के साथ, भारत की पूजा ढांडा ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर पदक जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।


विनेश ने पहले विश्व की नंबर एक पहलवान सारा एन हिल्डेब्रांट को हराकर ओलंपिक में क्वालीफाई किया था।


पिछली तीन विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने में नाकाम रही विनेश ने कल खेले गए रिपेचार्ज मैच में ग्रीस की मारिया प्रेवोलारंकी को हराया। जीत के बाद, विनेश ने कहा, “यह विश्व चैम्पियनशिप का मेरा पहला पदक है। विश्व चैम्पियनशिप पदक मेरे लिए विशेष महत्व रखता है। मैंने लगभग 10 महीने पहले ही अपने वजन वर्ग को बदल लिया था और मुझे पदक मिल गया। यह मेरे करियर का अब तक का सर्वोच्च पदक है। फ्रीस्टाइल कुश्ती में इससे पहले, अलका तोमर (2006), गीता फोगट (2012), बबीता फोगाट (2012), पूजा ढांदा (2018) ने विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीते हैं।


भारत की पूजा ढांदा ने गैर-ओलंपिक श्रेणी में 59 किलोग्राम भारवर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 11-8 से जापानी पहलवान युजुका इनागाकी को हराया। हालांकि, उन्हें सेमीफाइनल में रूस के लियुबोव ओवाचारोवा से हार का सामना करना पड़ा। अब वह वापसी रिपेचार्ज में पदक जीतने से सिर्फ एक जीत दूर है


 


Popular posts
बंगाल के गरबों की धूम इन्दौर के लोटस पार्क में
Image
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर डॉ हेडगेवार स्मारक समिति द्वारा चार दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर काआयोजन रखा गया है।
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
जन्माष्टमी पर स्वयंसेवकों ने किया बंसी वादन
Image
कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया