बंगाली चौराहा से कनाडिया रोड पर सोहराब पटेल नामक व्यक्ति द्वारा अवेध कब्जे कर दुकाने बनाई है । इस क्षेत्र मे सब्जी या अन्य प्रकार के ठेले लगाने वालो को आए दिन परेशान कर रंगदारी करते है जो रंगदारी नहीं देते हैन उनके ठेले सड़क पर पलटकर सारा सब्जी व फल फ्रूट लुटवा देते है\ । हाल ही मे पूजा सावकारे नाम की एक दलित महिला जिसका एक 4 साल का छोटा बच्चा भी हैन ,लॉकडाउन के चलते स्वाभिमान से अपना पेट भरने के लिए सब्जी का ठेला लगाकर अपनी रोजी रोटी कमाने का प्रयास कर रही थी लेकिन दबंगों ने अपने पट्ठों के साथ न सिर्फ उसका ठेल पलट बल्कि उसकी सरेराह अस्मत लुटने का भी प्रयास किया ,महिला चीखने लगी तो उसे छोड़कर सब्जीया बिखेर दी ,जब वो विडिओ बनाने लगी तो छिनाझपटी कर उसका मोबाईल भी छीन लिया और उसे जातिवाचक अपशब्द कहने लगें ओर उठाकर ले जाने लगें ओर गल्ले के पैसे तो पहले ही लूते जा चुके थे इंदौर शहर को शर्मशार करने वाली ये घटना इंदौर के बंगाली चौराहा पर हूई
बाद मे जब महिला ने सामाजिक संगठनो के साथ मिलकर f
ir करवाई तो उसे जान से मारने की धमकी डी जाने लगी ,इस पर महिला ओर उसके परिवार ने सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर थाना प्रभारी ओर इंदौर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन मे अखिल भारतीय सर्व रविदास युवा परिषद ,केन्द्रीय चर्मकार समाज महासंघ ,अखिल भारतीय बलाई महासभा , रविदास मराठा समाज,सोनकर समाज इंदौर ,सर्वदलित हितकारी समाज ,फुटकर व्यापारी संघ इंदौर ,अनुसूचित जाति – जनजाति संघ,महाराष्ट्रीयन चर्मकार संघ व अन्य अनुसूचित जाति -जनजाति समाज के सभी संगठनों ने ज्ञापन सौंपा
सभी समाजों के प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहें इसमे मुख्य रूप से अनिल सुरवाड़े ,राजू वानखेडे ,चंद्रशेखर मालवीय ,राहुल चौहान ,अरुण पेंडारकर,सोनू आगवाने ,चंद्रप्रकाश खरताड़े ,जीतू झालरिया व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें