डॉक्टर संजय लोंडे जी ने सेवा भारती द्वारा कोरोना काल व लॉकडाउन में किये गए कार्यो की सराहना की
सेवा भारती इंदौर द्वारा 
"माधव सृष्टि कोविड केयर-वेलनेस सेंटर", स्कीम नं 54, प्लाट ए एवं बी, बॉम्बे हॉस्पिटल के पीछे, गुजराती स्कूल के पास से रास्ता, इंदौर, जो 108 बिस्तर वाले शीघ्र ही आरम्भ होने वाले कोविड वेलनेस सेंटर को आज दिनांक ८ मई २०२१-  सेवा भारती के सहयोगी दान दाताओं जेनिथ ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अजय सिंह जी दासुंदी, भूपेश जी सोनी व्  "इ सफारी" के मोहित जी खटीक, अनुज जी जैन,व् श्री शिवेन कुट्टी जी नायर  की और से  Vit C tab 250 bottle  का  30 tab pack एवं  1600 bottles हैंड सेनेटाइजर, पी पी किट उपाध्यक्ष श्री मनीषी जी श्रीवास्तव, श्री गोपाल जी गोयल "श्री गुरूजी सेवा न्यास" के सचिव, एवं टीम को दिए गए ...  

 इसी तारतम्य में सेवा भारती इंदौर सदस्यों में रुपेश जी पाल, इंदौर विभाग कार्यवाह ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अशोक जी अधिकारी इंदौर सह सेवा प्रमुख, उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र जी बोड़ाना, सचिव सेवाभारती  रवि जी भाटिया  की उपस्थिति में यह सहयोग दिए गए एवं बाद में माधव सृष्टि कोविड केयर-वेलनेस सेंटर का मौका मुआयना तथा अन्य जरूरतों को सेवा भारती इंदौर, श्री गुरूजी सेवा न्यास मिलकर समाज के सहयोग से चिकित्सा क्षेत्र में पूर्ण रूप देने पर चर्चा हुई...    
अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट डॉक्टर संजय लोंडे जी ने सेवा भारती द्वारा कोरोना काल व लॉकडाउन में किये गए कार्यो की सराहना की एवं Vit C tab 250 bottle  का  30 tab pack एवं  1600 bottles हैंड सेनेटाइजर, पी पी किट उपलब्ध करवाने हेतु आभार व्यक्त किया।
Popular posts
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर डॉ हेडगेवार स्मारक समिति द्वारा चार दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर काआयोजन रखा गया है।
Image
आरएसएस का अखण्ड भारत का स्वप्न साकार होने के लक्षण दिखने लगे हैं
Image
रूणवाल परिवार द्वारा विवाह वर्षगांठ पर जरूरतमंद परिवारों को राशन किट दिया
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image