बारिश से हालात बेहाल क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक श्री रमेश मेंदोला जी पहुंचे रहवासियों के बीच


लगातार हो रही बारिश से इंदौर में हाल बेहाल हो चुके हैं। कई इलाकों में पानी भरने की समस्याएं हो चुकी है। कई मकानों में  पानी घर में भर जाने से घरों की हालत काफी नाजुक बन चुकी हैं क्षेत्र क्रमांक 2 के कई इलाकों में पानी घरों में जा पहुंचा। ऐसे में क्षेत्र के विधायक श्री रमेश जी मेंदोला पूरे क्षेत्र में लगातार दौरा कर रहे हैं। और हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं।


क्षेत्र क्रमांक 2 के गोरी नगर में करीबन 300 मकानों में पानी  भर  चुका है। जिससे रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण घरों में पानी घुस गया है। यहां तक की राहत कार्य मैं नाउ तक का उपयोग करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश से गोरी नगर ,श्याम नगर, अभिनंदन नगर के कई इलाकों में पानी भरने की समस्या हो गई है। क्षेत्र के विधायक श्री रमेश जी मेंदोला लगातार सभी स्थानों पर पहुंचकर रह वासियों की   मदद कर रहे हैं। उनके साथ अपर कलेक्टर नगर निगम के अधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नगर महामंत्री श्री गणेश जी गोयल पार्षद राजेंद्र जी राठौड़, मंडल अध्यक्ष  विजेंद्र जी परिहार ,विनय जी हाडिया , रवि जी सिसोदिया ,प्रदीप जी भदोरिया , अनिल जी सुलवाड़े ,संजय जी मालवीय,  महेश जी कैथवास,  राजेंद्र जी मेहरा, छोटू मौर्य जी ,  भैय्यू  जी शर्मा   प्रदीप जी जोशी आदि कई कार्यकर्ता विधायक जी के साथ में रहवासियों की परेशानी को जानने के लिए क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे।


Popular posts
बंगाल के गरबों की धूम इन्दौर के लोटस पार्क में
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
इंदौर। म.प्र. पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया