उज्जैन कोरोना महामारी के दृष्टिगत श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली सवारियों में शामिल नहीं होंगे, कावड़ संगठन एवं भजन मण्डलियों की बैठक सम्पन्न

उज्जैन कोरोना महामारी के दृष्टिगत श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली सवारियों में शामिल नहीं होंगे, कावड़ संगठन एवं भजन मण्डलियों की बैठक सम्पन्न


उज्जैन एक जुलाई। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत ने आज महाकाल मन्दिर के प्रवचन हाल में कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हए कावड़ संगठन एवं भजन मण्डलियों की अलगअगल बैठक ली। सरकार के दिशा-निर्देशों के सम्बन्ध में कावड़ संगठन एवं भजन मण्डली के पदाधिकारियों को श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों से अवगत कराया।


बैठक में कावड़ संगठन एवं भजन मण्डली के पदाधिकारियों ने निर्देशों का पालन तथा लिये गये निर्णय से सहमति जाहिर की और सहयोग देने हेतु आश्वासन दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि कोरोना महामारी को देखते हुए महाकाल की सवारी में शामिल नहीं होंगे। बैठक में उप प्रशासक श्री मलचन्द जैनवाल, सहायक प्रशासक श्री प्रतीक द्विवेदी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आरके तिवारी आदि उपस्थित थे।