उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह के आदेश से 55 कंटेनमेंट एरिया कटेन्मेंट से मुक्त किये गए

उज्जैन 55 कंटेनमेंट एरिया कटेन्मेंट से मुक्त किये गए।


उज्जैन 2 जुलाई। उज्जैन शहर के एक साथ 55 कंटेंटमेंट क्षेत्र आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह के आदेश से कंटेनमेंट मुक्त घोषित किया कर दिए गए हैं। पिछले 21 दिनों से इन सभी क्षेत्रों में एक भी कोरोना पॉजिटिव प्रकरण नहीं आया है। जिन क्षेत्र को कंटेनमेंट से मक्त कर दिया गया है उनमें वजीर पाके,राजेंद्र नगर, अंक पात मुख्य मार्ग, आरएनटी मार्ग -अब्दाल पुरा मुख्य मार्ग, गौतम मार्ग -नयापुरा,नामदार पूरा-गौतम मार्ग, अब्दाल पुरा 2 मुख्य मार्ग ,नयापुरा चौपाटी, नामदार पुरा ,सांदीपनि नगर, मधुवन कॉलोनी,महाकाल वाणिज्य केंद्र, प्रशांत एवेन्यू ,नेहरू नगर, वेद नगर अभिलाषा कॉलोनी, नूरानी नगर, बैंड वाली गली शक्कर वासा कहार वाडी गली नंबर 5 कोर्ट मोहल्ला,शगन गार्डन,अब्दाल पराआरएनटी मार्ग, जूना सोमवारीया ,छोटी मायापुरी, वी डी क्लॉथ मार्केट, इंदिरा नगर चिमनगंज, लक्ष्मी बाई मार्ग इंदिरा नगर 2 ,आनंद भवन निजातपुरा ,गली नंबर 5 कुशलपुरा, मालीपुरा ,अरविंद नगर ,तिरुपति धाम ,वीर नगर ,कमला नेहरू मार्ग फ्रीगंज, राजस्व कॉलोनी रघकल अपार्टमेंट, अलकापुरी,विनोद मिल की चाल सेठी नगर,बेताल मार्ग फ्रीगंज कमला नेहरू मार्ग2,गली नंबर 4 कंचनपुरा,गांधी चौकी खारा कआ ,श्रीपाल मार्ग ,शांति नगर, जयसिंह पुरा, गोवर्धन धाम, राजेंद्र नगर2,जय सिंह परा,सिंधी कॉलोनी 1, सिंधी कॉलोनी 2, जयंत परिसर एवम साकेत नगर के चिन्हित कंटेंमेंट क्षेत्र शामिल है।


 


Popular posts
बंगाल के गरबों की धूम इन्दौर के लोटस पार्क में
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
इंदौर। म.प्र. पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया