निःशुल्क मिलेंगी पाठ्य पुस्तकें

निःशुल्क मिलेंगी पाठ्य पुस्तकें


गत दिवस स्कल शिक्षा विभाग दवारा फेसबक लाइव के जरिये विभिन्न शैक्षणिक विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान 2020-21 शैक्षणिक सत्र हेतु निशुल्क पाठय पस्तक वितरण के निर्देश भी दिए गए। इस संबंध में शाला पण विमर्श पोर्टल पर निशुल्क पाठ्य पुस्तक हेतु भरी गई जानकारी के आधार पर पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाएगा।


जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र मकवानी ने बताया कि, विकासखंड के विद्यालयों को 6 जुलाई 2020 तक पाठ्य पुस्तक वितरण का कार्य पूर्ण करना होगा। इसी प्रकार समस्त शासकीय विद्यालय 7 जुलाई से 15 जुलाई तक पाठ्य पुस्तक का वितरण का कार्य करेंगे। विकास खंड शिक्षा अधिकारी अपने लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड से विमर्श पोर्टल पर भंडार से प्राप्त पुस्तकों एवं विद्यालयों को वितरण की जानकारी भरेंगे। समस्त स्तर से पाठ्य पुस्तक वितरण करते समय कोविड-19 के दृष्टिगत जारी दिशा निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा।