इंदौर कोरोना को परास्त कर अरविंदो अस्पताल से आज14 व्यक्ति हए डिस्चार्ज

इंदौर कोरोना को परास्त कर अरविंदो अस्पताल से आज14 व्यक्ति हए डिस्चार्ज


कोरोना को परास्त कर आज फिर 14 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घरों को रवाना हए। अरबिंदो अस्पताल से आज 14 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण से पूर्णत:स्वस्थ कर डिस्चार्ज किया गया। इनमें एक व्यक्ति बुरहानपुर जिले से तथा शेष 13 व्यक्ति इंदौर जिले के हैं।


 शहर में प्रतिदिन स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले व्यक्तियों की संख्या में बटोतरी हो रही है। अनलॉक के बाद अधिकतर प्रतिबंधों के समाप्त होने एवं आर्थिक गतिविधियों के प्रारंभ होने के बाद यह आवश्यक है कि शहरवासी जागरूकता का परिचय दें एवं सावधानी बरतें।


डिस्चार्ज हए व्यक्तियों ने अस्पताल में बेहतर व्यवस्थाओं के साथ नि:शुल्क इलाज मुहैया कराने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। डिस्चार्ज व्यक्तियों ने बताया कि अस्पताल में उनकी अच्छे तरीके से देखभाल की गई। यहां समय पर दवाई, खाना, पानी आदि उन्हें दिया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी का स्वभाव एवं सहयोग की भावना ने हमें भी बहत कछ सिखाया है। उन्होंने कलेक्टर श्री मनीष सिंह के प्रयासों तथा शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु किये जा रहे उपायों को सराहते हए उनका भी शुक्रिया अदा किया तथा अस्पताल में उनका इलाज करने वाले चिकित्सकों, नर्स, स्टाफ आदि का भी आभार व्यक्त किया।


Popular posts
बंगाल के गरबों की धूम इन्दौर के लोटस पार्क में
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
इंदौर। म.प्र. पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया