अखिलभारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदेव राम उराँव जी का आज जशपुशनगर के जिला चिकित्सालय में हृदयघात से दुःखद निधंन।

छतीसगढ : अखिलभारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के संस्थापक और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बालासाहेब देशपांडे के सबसे करीबी, वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदेव राम उराँव जी को आज हृदयघात होने पर जशपुशनगर जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ दोपहर 3 बजे उपचार के दौरान दुःखद निधंन हो गया हैं। 


पुरे देश के वनवासी क्षेत्र में इस घटना से शोक की लहर व्यापत हो गई हैं तथा सभी वनवासी बंधू बहुत ही दुःखी हैं मानो ऐसा लगता हैं एक युग का अंत हो गया हैं।