आगँनवाड़ी केन्द्रों की मॉनीटरिंग ऑनलाइन होगी

ऑनलाइन होगी आगँनवाड़ी केन्द्रों की मॉनीटरिंग


सभी आगँनवाड़ी केन्द्रों की जियो टेगिंग का कार्य पूर्ण


आगँनवाड़ी केन्द्रों को नियमित रूप से खोलने के लिए नए एप कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (CAS) का उपयोग किया जा रहा है। एप के माध्यम से मॉनिटरिंग की नई व्यवस्था में अब आगनवाड़ी कार्यकर्ता की केन्द्र में समय पर उपस्थिति सनिश्चित की जा सकेगी। यदि कार्यकर्ता आगँनवाड़ी केन्द्रों में नहीं पहुँचती है तो उनकी उस दिन की उपस्थिति मान्य नहीं होगी। महिला-बाल विकास विभाग दवारा तैयार करवाये गये इस नए एप में आगँनवाड़ी कार्यकर्ता अपने केन्द्र पहुँचकर पहले - अपनी फोटो खीचेंगी, तब ही एप खुल पाएगा। एप खुलने पर लॉगिन करने पर ही उनकी उपस्थिति मानी जाएगी।