उज्जैन महाकालेश्वर मन्दिर इंडियन बैंक द्वारा दान दिया गया ।
उज्जैन 10 जून। बुधवार को इंडियन बैंक द्वारा श्री महाकालेश्वर मन्दिर की वर्तमान व्यवस्था हेतु 50 लीटर लिक्विड हैंड सेनीटाइजर, 200 नग मास्क और 200 नग हैंड गियर दान में दिये गये। बैंक के अधिकारी डीजीएमएस श्री एसपी राय, श्री इन्द्रमोहन वर्मा और श्री नीरज सक्सेना द्वारा सहायक प्रशासक श्री प्रतीक द्विवेदी को दान सामग्री भेंट की गई।