उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई ।
उज्जैन 10 जन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह दवारा एक जून से वर्षाकाल एवं बाद तथा अतिवष्टि से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के निराकरण एवं जनमानस की सुरक्षा के लिये किये जाने वाले उपायों के सम्बन्ध में जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना पुलिस कंट्रोल रूम में की है। इसका दूरभाष नम्बर 0734-2513512 है। कंट्रोल रूम के प्रभारी राजस्व निरीक्षक भू-अभिलेख श्री उद्धव देराड़ी होंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9926359526 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष आगामी 15 जन से प्रतिदिन चौबीस घंटे क्रियाशील होकर आगामी 15 अक्टूबर तक प्रभावशील रहेगा।
कोविड-19 के नियमों का पालन करते हए इस कार्य के निर्वहन हेतु कलेक्टर ने अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है, जो कंट्रोल रूम में उपलब्ध रहेंगे तथा किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर उपलब्ध सूचना पंजी में दर्ज कर प्रभारी अधिकारी श्री देराड़ी को और सम्पूर्ण जिले में नोडल अधिकारी के रूप में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री युवराजसिंह चौहान (मो.नं.9425036726) को अवगत करायेंगे।