तीस हजार का इनामी भूमाफिया हैप्पी धवन उर्फ जितेन्द्र धवन क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।

30 हज़ार रु के इनामी भू माफ़िया हैप्पी धवन को आज क्राइम ब्राच इदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


हैप्पी धवन की लंबे समय से पुलिस को तलाश थी। - आरोपी पर थाना बाणगंगा में कालंदी गोन्ड सिटी कालोनी के संबंध में दर्ज है 06 अपराधिक मामले।


घर पर होने की थी सूचना, सूचना की पुष्टि होने पर घर दी गई दबिश,आरोपी हैप्पी उर्फ जितेन्द्र एक कमरे की अलमारी में छिपा हआ मिला जिसे हिरासत में लिया गया। और थाना बाणगंगा के मामले में आरोपी हैप्पी की गिरफ्तारी थाना बाणगंगा पलिस के द्वारा की गई।