मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को भोपाल से प्रदेश के सरपंचों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की
कोरोना के खिलाफ जंग में सरपंचों का भरपुर सहयोग मिला मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
उज्जैन 11 जून। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को भोपाल से प्रदेश के सरपंचों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की। वीसी में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में प्रदेश के सभी सरपं) का भरपूर सहयोग मिला है। इसके लिये मुख्यमंत्री ने सभी सरपं) को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना एक ऐसी बीमारी है, जिसे कभी दुनिया ने नहीं देखा और आज पूरी दुनिया उससे लड़ रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर कोरोना को पराजित जरूर करेंगे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है। पॉजीटिव केसेस आ रहे हैं, लेकिन प्रदेश के अस्पतालों की अच्छी व्यवस्था और इलाज से पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घरों को भी जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले यह बीमारी केवल शहरों तक ही सीमित थी, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कुछ प्रकरण सामने आये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के लगभग 16 लाख 75 हजार प्रवासी मजदूरों को हमने विभिन्न राज्यों से वापस बुलाया है। मुख्यमंत्री ने सभी सरपंचों से अपील की कि कोरोना का कोई स्थाई इलाज या टीका अभी तक इजाद नहीं किया गया है, इसीलिये इस बीमारी से केवल सावधानी रखकर ही बचा जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने सरपंचों से कहा कि वे अपने-अपने ग्रामीण क्षेत्रों में सभी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सावधानी बरतने के लिये कहें। ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने, बार-बार साबुन से हाथ धोने और हर समय अपने साथ सेनीटाइजर रखने के लिये कहें। सरपंच स्वयं भी सावधानी बरतें और बाकी लोगों से भी सावधानी बरतने के लिये कहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश के गांवों में लोगों में जागरूकता बहुत है। मध्य प्रदेश में कोरोना से ठीक होकर घर गये लोगों का प्रतिशत अर्थात रिकवरी रेट लगभग 68 प्रतिशत है।
मख्यमंत्री ने कहा कियदि कोई कोरोना के लक्षण वाला केस आये भी तो सरपंच चिन्ता न करें, तरन्त संक्रमित को डॉक्टर के पास भेजकर इलाज प्रारम्भ करवायें। सही समय पर इलाज मिलने से कोरोना से पूर्ण रूप से ठीक हआ जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन ने हर ग्राम पंचायत को लगभग 30 हजार रुपये की राशि सेनीटाइजर, मास्क, ग्लब्ज आदि क्रय करने के लिये उपलब्ध कराई है। सरपंच ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक जगहों पर गोले बनवायें, ताकि भीड़भाड़ होने के स्थिति न हो। इसके अलावा ग्रामीणजनों को सरपंच नियमित रूप से आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन करने की भी सलाह दें, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।
मुख्यमंत्री ने सरपंचों के माध्यम से समस्त ग्रामीणवासियों से अपील की कि वे शासन दवारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। यदि कोई कोरोना संक्रमित हो भी जाता है तो शासन द्वारा व्यक्ति के इलाज की उत्तम व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंच-परमेश्वर योजना को पुनः प्रारम्भ करवाया गया है। सरपंच पंचायतों में विकास कार्य युद्धस्तर पर प्रारम्भ करवायें तथा काम उत्तम गुणवत्ता का हो, यह सुनिश्चित करें। गांवों में पेयजल एवं स्वच्छता के कार्य को प्राथमिकता दें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिये सरकार ने मनरेगा के कामों को बड़े स्तर पर प्रारम्भ करवाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में दो लाख मनरेगा के काम हो चुके हैं। लगभग 52 लाख 85 हजार श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को मई और जून माह में नि:शुल्क खाद्यान्न सामग्री जैसे गेहूं, चावल और दाल उपलब्ध कराई जायेगी। सरकार द्वारा संबल योजना को पुनः प्रारम्भ किया गया है, साथ ही रोजगार सेत् योजना भी प्रारम्भ की गई है। इससे कई मजदूरों को रोजगार मिलना प्रारम्भ हो गया है। आने वाले समय में रोजगार मेलों का आयोजन भी सरकार द्वारा किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में गेहं की भी बंपर आवक हई है। इसके लिये उन्होंने प्रदेश के किसानों का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बम्पर पैदावार में मध्य प्रदेश अब पंजाब को पछाड़कर पहले स्थान पर आ गया है। अब तक एक करोड़ मैट्रिक टन से अधिक के लगभगा गेहं खरीदी की जा चुकी है। किसान किसी भी प्रकार की चिन्ता न करें।