मानवता की पहचान संस्था के द्वारा आज इंदौर में 146 दाताओं ने किया रक्तदान

इंदौर में आज मानवता की पहचान संस्था के आग्रह पर किया रक्तदान


146 दाताओं ने  रक्तदान किया इस शिविर का आयोजन मानवता की पहचान संस्था के द्वारा रेड क्रॉस ब्लड बैंक  छावनी पर किया गया जिसमें सभी रक्त दाताओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।


आज 14 जून विश्व भर में रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस  उपलक्ष में संस्था मानवता की पहचान इंदौर द्वारा रेड क्रॉस ब्लड बैंक  पर विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें सैकड़ों की तादात में विद्यार्थी ,महिलाएं ,नौकरी   पेशावर ,व्यवसायिक व कई रक्त वीरांगना रक्तदान करने शिविर पर पहुंचे। पर समय के अभाव के कारण 146 लोग ही रक्तदान कर पाए ,संस्था के अध्यक्ष अनुराग सचदेव ने बताया कि हमारी संस्था शिक्षा और  संस्कार के क्षेत्र में विगत 3 वर्ष से काम कर रही है। वर्तमान समय में संपूर्ण विश्व कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है। जिससे हमारा इंदौर भी अछूता नहीं है।


इसी विकट परिस्थितियों में आज थैलेसीमिया जैसी बीमारी से ग्रस्त 1 हजार बच्चे जिनको हर 10 से 15 दिन में रक्त की आवश्यकताएं होती हैं। जिन्हें इस महामारी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वैसे तो हमारी संस्था लॉकडाउन में भी प्रतिदिन 10 से 15 यूनिट इंदौर के सभी अस्पतालों में जरूरतमंद को रक्त की पूर्ति करती आ रही थी ।इसी कड़ी में हमारी संस्था ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया।


जिसके लिए संस्था के लकी चौहान ,अक्षत विजयवर्गीय, प्रिया सचदेव, विक्रम यादव संस्था के 1हजार सदस्य से बात करके रक्तदान शिविर की सूचना का और रक्तदान करने का आग्रह किया। आज प्रातः 9:00 बजे से रक्त वीरों और  वीरांगना ओ का आना प्रारंभहुआ।  शिविर स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, पंजीयन का कार्य पंकज अहिरवार और निहार प्रधान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौसम जी वाडिया (अधिवक्ता) प्रकाश  रोचलानी (समाजसेवी) अभय श्रीवास्तव, रवि रावल उपस्थित रहे। जिनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। एवं सभी रक्त वीरों को रक्तदान प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए साथ ही उक्त कार्यक्रम को संपन्न करने में रेड क्रॉस ब्लड बैंक के कपिल जी नागर और उनकी पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा।