केद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पत्रकार कल्याण योजनाओं के लिए नौ सदस्यीय नई कमेटी की घोषणा कर दी है।
मंत्रालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार गैरसरकारी सदस्यों का कार्यकाल एक जून 2020 से 31 मई2022 तक रहेगा।
कमेटी की बैठकतिमाही हआ करेगी.बैठक में पत्रकारों से जड़ी कल्याण योजनाओं पर विचार करने और वित्तीय सहायता देने के लिए मामलों पर विचार किया जाएगा. अगर कोई तुरंत मदद का मामला आता है तो उसके लिए आपात बैठक बुलाई जा सकती है।
इस कमेटी में मंत्रालय की ओर से सूचना सचिव, पीआईबी के महानिदेशक और मंत्रालय के संयुक्त सचिव के अलावा छह पत्रकार हैं।
राज किशोर तिवारी एबीपी गंगा
संदीप ठाकुर लोकमत समूह
सर्जना शर्मा सन्मार्ग हिंदी दैनिक
अमित कुमार न्यूज24 चैनल
उमेश्वर कमार स्वतंत्र पत्रकार
गणेश बिष्ट फोटोजर्नलिस्ट हिंदुस्थान समाचार एजेंसी