कम कीमत पर मास्क उपलब्ध करवाने महिला उद्यमियों ने बनाये 10 लाख से अधिक मास्क

महिला उद्यमियों ने बनाये 10 लाख से अधिक मास्क


नागरिकों को कम कीमत पर मास्क उपलब्ध करवाने और महिला उदयमियों को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुरू की गयी जीवन शक्ति योजना में अभी तक महिला उदयमियों द्वारा 10 लाख 11 हजार से अधिक मास्क बनाये जा चुके हैal अब तक इन्हें एक करोड़ 9 लाख से अधिक राशि का भुगतान भी किया जा चुका है। महिला उद्यमियों दवारा बनाये गए मास्क निर्धारित दर (11 रूपये प्रति मास्क) पर जिला स्तर में खरीदे जा रहे हैं।


योजना के शुरू होने से अब तक मास्क बनाने के लिए 10 हजार 12 महिला उद्यमियों ने पंजीयन करवाया है। मुख्य रूप से जिला इंदौर में 827, भोपाल में 628, गना में 538, जबलपुर में 499, ग्वालियर में 427. सतना में 415, सागर में 410, खरगौन में 172, छतरपुर में 265, नीमच में 230. रायसेन में 228.सीहोर में 225, रतलाम में 222, टीकमगढ़ में 223, विदिशा में 214 रीवा में 207. होशंगाबाद में 206, शिवपुरी में 173, खंडवा में 182, छिंदवाड़ा में 175, मंदसौर में 173, और धार में 169 महिला उदयमियों ने मास्क बनाने के लिए पंजीयन करवाया है। उल्लेखनीय है कि महिला उदयमियों को 2 करोड़ से अधिक राशि के लगभग 20 लाख रूपये के मास्क बनाने के आर्डर दिये गए हैं।


Popular posts
बंगाल के गरबों की धूम इन्दौर के लोटस पार्क में
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
इंदौर। म.प्र. पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया