जनसम्पर्क विभाग शासकीय विभागों के विज्ञापन एवं निविदा एक जुलाई 2020 से ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे

जनसम्पर्क विभाग शासकीय विभागों के विज्ञापन एवं निविदा एक जुलाई 2020 से ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे


जनसम्पर्क विभाग दवारा विभिन्न शासकीय विभागों की सुविधा और विज्ञापनों के त्वरित सम्प्रेषण के लिए विज्ञापन (निविदा एवं प्रदर्शन विज्ञापन) को ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए सॉफ्टवेयर dpradvt.mpinfo.org तैयार किया गया है। इस सॉफ्टवेयर को जनसम्पर्क संचालनालय की विभागीय वेवसाईट www.mpinfo.org पर लिंक किया गया है।


इस सॉफ्टवेयर से समस्त विभाग एवं संचालनालय के माध्यम से ऑनलाईन निविदा एवं प्रदर्शन विज्ञापन भेज सकते है। इस साफ्वेयर में शासकीय विभाग की लॉगिन करने पर एक डेशबोर्ड प्रदर्शित होगा। इस डेशबोर्ड पर संबंधित विभाग का बजट, जारी की गई निविदा, निविदा किन-किन समाचार-प्रचार में प्रकाशित हुई हैं, किस स्थान पर प्रकाशित हुई, समाचार-पत्र की प्रति आदि की जानकारी प्रदर्शित होगी।


निविदा एवं प्रदर्शन विज्ञापन एक जुलाई 2020 के बाद व्यक्तिगत, डाक या किसी अन्य माध्यम से जनसम्पर्क संचालनालय की विज्ञापन शाखा में प्राप्त नहीं किये जायेंगे। निविदा एवं विज्ञापन केवल ऑनलाइन ही प्राप्त किये जायेंगे।


लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, सड़क विकास प्राधिकरण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आदिवासी विकास, वन विभाग, राजस्व विभाग एवं अन्य विभाग जिनके द्वारा विज्ञापन एवं निविदा प्रकाशित कराये जाते हैं, उनके जिला अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपने कार्यालय से इस कार्य को करने वाले नोडल अधिकारी को जनसम्पर्क संचालनालय में प्रातः 11 से शाम 5 बजे के बीच भेजें, जहां वे आईटी कन्सलटेंट श्री कृष्णा शर्मा से सम्पर्क कर विज्ञापन के ऑनलाईन भेजने की प्रक्रिया की जानकारी लेंगे और अपने विभाग के लिए आईडी पासवर्ड प्राप्त करेंगे। ऑनलाइन निविदा एवं विज्ञापन भेजने में यदि किसी प्रकार की कोई तकनीकी समस्या आती है तो इसके निदान के लिए ईमेल webmaster@mpinfo.org पर या कार्यालय समय में दूरभाष नंबर 0755-4096219 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


Popular posts
बंगाल के गरबों की धूम इन्दौर के लोटस पार्क में
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
इंदौर। म.प्र. पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया