जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों से कनाडिया से सेमल्या चाऊ मार्ग का निर्माण प्रारंभ

दूर होंगी  सेमलिया चाऊके बामीणों की मश्किलें जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट के प्रयासों से आरंभ हूआ रोड निर्माण कार्य।


 


जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों से कनाडिया से सेमल्या चाऊ मार्ग का निर्माण प्रारंभ हो गया है। यह सड़क अत्यंत जर्जर हालत में थी जिसके कारण आस पास के ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आधा किलोमीटर लंबाई की यह सड़क लगभग 92 लाख रुपये की लागत से बनेगी। लोक निर्माण विभाग दवारा यह सड़क बनायी जा रही है। सेमल्या चाऊ के श्री धर्मेन्द्र कीर, श्री अशोक सोनी और अन्य ग्रामीणों ने सड़क निर्माण आरंभ करने के लिए मंत्री श्री सिलावट को धन्यवाद ज्ञापित किया है।