संत श्री काली महाराज जी के सानिध्य में हिंदू हेल्प लाइन की शुरुवात की गई है।
जानकारी के अनुसार बताया गया की अगर आपको किसी भी कार्य के लिए आवश्यकता होतो आप इस हेल्प लाइन की मदद ले सकते है।हिंदू हेल्प लाइन 8871215382
हिंदू हेल्प लाइन की शुरुवात संत श्री काली महाराज जी के सानिध्य की गई है। अगर आपको किसी भी कार्य के लिये जैसे किराना, फेब्रिकेशन, सेनेट्री, हार्डवेयर, मशीनरी, फर्नीचर,ऑईलपेंट, दूध, फल, बेकरी और भी अन्य व्यवसायियों से कोई सामग्री खरीदना हो तो हम आपके क्षेत्र के हिंदू व्यापारियों के नंबर आपको उपलब्ध करवाएंगे और कारीगर की आवश्यकता है। तो जैसे फेब्रिकेशन कार्य, प्लंबर, मैकेनिक, ड्राइवर, कलर पंखे फर्नीचर सुधारने वाले, और सभी प्रकार के आपके क्षेत्र के हिंदू कारीगर आपको उपलब्ध करवाये जायेंगे। हिंदू हेल्प लाइन के उद्घाटन के अवसर पर संत श्री काली जी महाराज, हिंदू महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह ठाकुर, प्रदेश प्रचार मंत्री श्री सुरेश पाठक, महिला महासभा अध्यक्ष श्री मालती जी गौड़, हिंदू महासभा नगर अध्यक्ष श्री सुनील सिंह सोलंकी, युवा हिंदू महासभा नगर अध्यक्ष श्री अंकित जी भनोपिया, ने मिलकर आज हिंदू हेल्पलाइन की शुरूआत होने पर हिंदू समाज को जागरूक सुरक्षित समर्पित समर्थ होने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।