इंदौर मै फिर एक वीर योद्धा असमय काल के गाल में समा गया। मल्हारगंज थाने के प्रधान आरक्षक श्री राम प्रकाश पाल कर्तव्य के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए।
इंदौर शहर के कोरोना योद्धा मल्हारगंज थाने के प्रधान आरक्षक श्री राम प्रकाश पाल मां भारती की सेवा करते -करते आज शहीद हो गए। हे मां भगवती उन्हें अपने चरणों में जगह देना मन बहुत दुःखी है। आज इस महामारी के कारण जो हमारे वीर योद्धा दिन रात इस कोरोना महामारी बीमारी से हमारी रक्षा के लिए दिन रात लगे हुए हैं । उन वीर योद्धा ओ कोही काल अपने गाल में समा रहा है हमें अत्यंत ही दुःख है कि कोरोना ड्यूटी के दौरान राम प्रकाश जी शहीद हो गए जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है। कि रामप्रकाश जी की तबीयत खराब हुई जिसके बाद में मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान राम प्रकाश जी शहीद हो गए janswamidarpan परिवार श्री राम प्रकाश पाल जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
जय हिंद