मध्य प्रदेश इंदौर शहर के लिए आज फिर दासता खुशियों की आगे बढ़ा खुशियों का कारवां 161 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे

मध्य प्रदेश  इंदौर से  बड़ी खबर  शाम होते हुए  आगे बढ़ रहा है खुशियों का कारवां  इंदौर के विभिन्न अस्पतालों से 161 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे। शहर के 81 साल के बुजुर्ग श्री गेंदा लाल नागर ने इस  महामारी को पराजित कर  दूसरों को भी  हिम्मत बंधाई।


मध्य प्रदेश इंदौर में आज  कोरोना को हराकर ढलती शाम को खुशियों से भरा यह कारवां फिर आगे बढ़ा इंदौर शहर के विभिन्न अस्पतालों और  कोविड केयर  सेंटर से आज  161 मरीज  स्वस्थ  होकर अपने घर पहुंचे।  इन मरीजों में से अरविंदो हॉस्पिटल से 80 रॉबर्ट नर्सिंग होम से 8 और चंद्रलीला तथा प्रेसिडेंट पार्क में बनाए गए कोविड केयर सेंटर से  21 और 52 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पर लौटे हैं। अरविंदो हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर लौटने वाले 81 वर्ष के गेंदालाल नागर भी थे। डीआईजी श्री हरिनारायण चारी मिश्र अरविंदो हॉस्पिटल संचालक विनोद भंडारी भी इस अवसर पर मौजूद थे  वह सभी का हौसला अफजाई   बढ़ा रहे थे


डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने  इस मौके पर कहा कि अन्य शहरों की तुलना में इंदौर में कोरोना 19 से प्रभावित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं।  कोरोना इलाज में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका है । संकट की इस घड़ी में वे सब हमारे साथ में हैं। हम सभी  सकारात्मक दृष्टिकोण से साथ मिलजुल कर काम कर रहे हैं हम इस बीमारी पर निश्चित रूप से विजय हासिल करेंगे ।


 वही 81  साल के बुजुर्ग  गेंदालाल जी ने बताया कि बुखार आने पर 24 अप्रैल को जांच कराई गई थी ।इसमें गंभीर निमोनिया निकला येलो श्रेणी के अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ अंकुर अग्रवाल से चर्चा के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और अगले ही दिन  कोरोना की जांच कराई गई । गेंदालाल जी नागर ने बताया कि जांच पॉजिटिव आने के बाद मैंने हौसला नहीं हारा मेरे जीवन में हमेशा स्वस्थ दिनचर्या अपनाने के कारण मुझे अंदर से यकीन था। कि मैं इस बीमारी से भी  जीत जाऊंगा  मेरे 81 साल के जीवन में यह पहला मौका था ।जब मुझे डॉक्टर की सुई  चुभाई .गई । यहां के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ  सभी का अच्छे से ध्यान रखते हैं।  मैं सभी को धन्यवाद देता हूं  प्रशासन ने भी बहुत अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई है। हमारे डॉक्टर मेडिकल टीम बहुत अच्छा काम कर रही है।  यह वक्त समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का है।