जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के द्वारा समर्थन मूल्य के लिए दी किसानों को गेहूं तोलने की सौगात

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने की किसानों की मदद


देपालपुर। हातोद के काकरिया गांव में किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए दूसरे गांव में जाना पड़ता था यही नहीं दो-तीन दिन तक चक्कर काटना पढ़ते थे मगर फिर भी नंबर नहीं आने के कारण किसान परेशान हो रहे थे इसी के चलते किसानों ने अपनी समस्या को लेकर विधायक को अवगत कराया था जिसके चलते आज ग्राम पाल काँकरिया में पूर्व विधायक एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट द्वारा समर्थन मूल्य के लिए दी किसानों को गेहूं तोलने की सौगात अभी तक किसानों को परेसान होकर दूसरे गाव में किराया लगाकर जाना पड़ता था और उसके बाद भी दो से तीन दिन में नम्बर आता था इस कारण गरीब किसान किराए की ट्राली ले जाकर व्यर्थ में पैसे खर्च कर रहा था आज गाव में तोल काटा आने से किसानों में खशी की लहर है वही गेंह तोलने से पहले काटे का पूजन पंडित जितेंद्र पाठक द्वारा गांव के वरिष्ठ मंदर सिंग पटेल, बालमुकुंद यादव, हरि सरपंच जसवंत यादव बापू सिंग यादव बहादुर यादव सोहन पटेल सुपरवाइजर अशोक तंवर समिति प्रबंधक मांगीलाल पटेल सहायक सचिव शिव यादव द्वारा किया गया


Popular posts
बंगाल के गरबों की धूम इन्दौर के लोटस पार्क में
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
इंदौर। म.प्र. पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया