इंदौर। निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा दिए आदेश- सब्जी व फल फूट पकड़ने की कार्रवाई नहीं करें ।

इंदौर। निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने दिए आदेश- सब्जी व फन फूट पकड़ने की कार्रवाई नहीं करें।


इंदौर। निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आज निगम के समस्त रिमवल अधिकारी, सुपरवाइजर ,समस्त सीएसआई, दरोगा को निर्देशित किया कि अब शहर में सब्जी अथवा फल फूट पकड़ने की कार्रवाई नहीं करें। यदि किसी कर्मचारी दवारा सब्जी या फल फूट पकड़ने की कार्यवाही की गई तो उनके विरुद्ध आदेश की अवहेलना माना जा कर कड़ी कार्रवाई की जावेगी।